मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार राशन कार्ड धारकों के लिए मिलने वाले चावल और गेहूं की सुविधाओं में
नि:शुल्क आयोडाइज्ड नमक, रिफाइंड सोयाबीन तेल तथा 1 किलो खड़ा चना सहित 1 किलो नि:शुल्क दाल भी देने का ऐलान किया है.
https://twitter.com/uttarashok46477/status/1469280160813883398?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1469280160813883398%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Futtarashok464772Fstatus2F1469280160813883398widget%3DTweet
यह संपूर्ण राशन एक पैकेट में मुहैया कराया जाएगा जिस पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की फोटो भी लगी होगी.
आने वाली 12 दिसंबर की तारीख को मुख्यमंत्री इस वितरण की शुरुआत करेंगे जिसे राशन कार्ड धारकों को 15 दिसंबर से मिलना प्रारंभ हो जाएगा.
आपको बता दें कि नि:शुल्क वितरण का लाभ जिले के 8 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा. यदि गोरखपुर जनपद की बात करें तो यहां पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय कार्ड मिलाकर आठ लाख से अधिक राशन कार्ड धारक हैं.
राशन का वितरण सुचारू रूप से हो सके इसके लिए पहले ही सभी कोटेदारों को इस विषय में जानकारी मुहैया करा दी गई है.
यहां आपको याद दिला दें कि कुछ समय पूर्व सीएम आदित्यनाथ ने बताया था कि अभी तक वह नि:शुल्क राशन वितरण के अंतर्गत
15 करोड़ लोगों को चावल, गेहूं चीनी मुहैया करा चुके हैं राशन वितरण की यह सुविधा 31 मार्च तक सुचारू रूप से चलती रहेगी.