आगामी 17 दिसंबर, 2021 दिन शुक्रवार को लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर रैली मैदान में निषाद पार्टी और बीजेपी की सरकार बनाओ, अधिकार पाओ सयुंक्त विशाल महारैली का आयोजन किया जा रहा है.
रैली की अध्यक्षता पॉलिटिकल गॉड फादर ऑफ फिशरमैन माननीय डॉ संजय कुमार निषाद राष्ट्रीय अध्यक्ष, निषाद पार्टी एवं एमएलसी,
मुख्यातिथि माननीय अमित शाह, गृह एवं सहकारिता मंत्री और विशिष्ट अतिथि माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे.
माननीय मुख्यतिथि और विशिष्ट अतिथि माननीय मछुआ समाज को आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक आरक्षण की सौगात देंगे.
श्री निषाद प्रदेश कमेटी को संबोधित करते हुए कहा कि- “आगामी रैली को सफल बनाने के लिए हमे युद्ध स्तर पर काम करना होगा क्योंकि 5 दिन में हमारा लक्ष्य है.”
25 लाख से ज्यादा की संख्या में जनता जनार्दन निषाद पार्टी और बीजेपी की संयुक्त विशाल महारैली में मुख्यतिथि और विशिष्ट अतिथि माननीय अमित शाह जी और माननीय योगी आदित्यनाथ से आरक्षण की सौगात लेने पहुँचे.
श्री निषाद ने बताया कि यह रैली विश्व मछुआ दिवस 21 नवंबर को ही आयोजित की जानी प्रस्तवित थी किन्तु प्रधानमंत्री के लखनऊ दौरे को लेकर कुछ समय के लिए आगे बढ़ा दी गई थी.
श्री निषाद ने कहा कि विपक्ष के लोग हमारी रैली स्थगित होने पर इस प्रकार खुशी मना रहे थे कि मानो “बैगानी शादी में अबदुल्ला दीवाना”
विपक्षी पार्टियो को लग रहा था कि निषाद पार्टी और भाजपा के गठबंधन में दरार आ गई है किंतु उनको यह भी समझना चाहिए था कि निषाद जिसकी नैया खैवते हैं वो पार उतारकर ही हटते हैं.
श्री निषाद ने आगामी रैली को लेकर नारा देते हुए कहा कि “मिलकर सरकार बनाएंगे-सरकार में हिस्सा पाएंगे” के तर्ज पर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की लखनऊ में आयोजित रैली पहली तस्वीर होगी.