करोना के अनेक टीके खोजे जाने के बावजूद अभी भी भारत ही नहीं पूरी दुनिया के लिए एक चुनौती बना हुआ है.
जैसा कि कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से होता है, यही वजह है कि लोगों के द्वारा अनेक तरह की सावधानियां जैसे सैनिटाइजर, माउथ मास्क, फेस मास्क आदि का प्रयोग करने के बाद भी खतरा टला नहीं है.
सुरक्षा को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए अब जापान के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा मास्क बनाया है जो कोरोना के संपर्क में आते ही चमकने लगेगा.
इस नए तरह के मास्क को जापान की ‘क्योटो परफेक्ट्रल यूनिवर्सिटी’ के प्रमुख यसुहिरो सुकामोतो ने अपने रिसर्च ग्रुप के सदस्यों के साथ मिलकर बनाया है.
निश्चित तौर पर कोविड को रोकने में यह मील का पत्थर सिद्ध हो सकता है. बता दें कि इस मास्क में ऑस्टरिच सेल्स का फिल्टर लगाया गया है,
जो कोरोना वायरस को पकड़ने में कहीं ज्यादा प्रभाव कारी साबित होगा क्योंकि जैसे ही कोविड-19 इसके संपर्क में आएगा अंधेरी जगह पर यह मास्क चमकने लगेगा.
जैसा कि ऑस्ट्रिच पक्षी बाहरी संक्रमण को न्यूट्रल करने वाले एंटीबॉडीज बनाने में माहिर होते हैं. ऐसे में इस एंटीबॉडी को मास्क पर स्प्रे करके यह देखा गया है कि कोरोना वायरस के संपर्क में आने पर इसका क्या रिएक्शन होता है.?