वैष्णो देवी मंदिर परिसर में मची भगदड़ से 12 लोगों की हुई मौत, पीएम की तरफ से मुआवजे का एलान

मिली सूचना के मुताबिक एक तरफ जहां देश में नूतन वर्ष 2022 का आगाज हो रहा है वहीं रात के 2.45 बजे ही वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़ मच जाने के कारण 12 लोगों की मौत होने तथा 20 लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है.

जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए तथा घायलों के लिए ₹2 लाख की अनुग्रह राशि की घोषणा किया है.

गृह मंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि- इस दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात किया है. घायलों को उपचार पहुंचाने के लिए स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है. हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना.

जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि-“कटरा स्थित माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ के पीछे शुरुआती दौर में कुछ लोगों के बीच आपसी बहस का होना था जिसके कारण धक्का-मुक्की शुरू हुई और यह भगदड़ में तब्दील हो गई.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट किया है कि लोगों के निधन से मन आहत है. इस दुखद घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!