लखनऊ:मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आती तारीखों के साथ ही नेताओं के द्वारा अपनी बयानबाजियां भी जोर पकड़ने लगी हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सफलतापूर्वक अपनी सरकार चलाने वाले आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में जनसभा को संबोधित करते हुए
लखनऊ : दिल्ली फॉर्मूला लेकर उत्तर प्रदेश पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नए साल के दूसरे दिन लखनऊ में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। pic.twitter.com/pk660QRXaa
— Newstrack (@newstrackmedia) January 2, 2022
यहां के लोगों से एक मौका मांगा और कहा कि प्रदेश में स्कूल और अस्पताल बनवाने पर बल देंगे. इसके साथ ही साथ उन्होंने योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया.
आपको बता दें कि वर्ष 2017 के चुनाव के प्रारंभ में देश के सबसे बड़े नेता ने उत्तर प्रदेश में आकर कहा था कि अगर यूपी में कब्रिस्तान बनते हैं तो शमशान घाट भी बनने चाहिए.
पुरानी सरकारों ने केवल उत्तर प्रदेश में कब्रिस्तान ही बनवाए जबकि योगी जी ने पिछले 5 वर्ष में श्मशान घाट बनाने का कार्य किया है.
अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया कि वह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के भक्त और पुजारी हैं जिनका सपना था, हर बच्चे को स्कूली शिक्षा दिया जाना. मैंने कसम खाया है कि उनका सपना जरूर पूरा करूंगा.
यहां आपको याद दिला दें कि उत्तर प्रदेश में दलित समुदाय की एक बड़ी जनसंख्या रहती है जिसे साधने के लिए कांग्रेस से लेकर बीजेपी, सपा और बसपा ने अपनी-अपनी रणनीतियों को विभिन्न चुनावों में साधने का प्रयास किया है.