UPSRTC के कर्मचारियों को 17% महंगाई भत्ता दिए जाने का आदेश निर्गत, कर्मचारियों में खुशी की लहर

प्राप्त सूचना के मुताबिक शासन और वित्तीय नियंत्रक द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों को 17% महंगाई भत्ता दिए जाने का आदेश निर्गत किया गया है.

इससे कर्मचारियों में काफी खुशी की लहर है क्योंकि महंगाई से उन्हें अत्यधिक राहत मिली है. रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तर प्रदेश शाखा क्षेत्रीय कार्यशाला गोरखपुर

के पदाधिकारियों ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को आभार व्यक्त किया और बताया कि आप लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन रैली की गई थी, उसी का यह परिणाम है.

परिषद के शाखा मंत्री अजय कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों को 31% महंगाई भत्ता मिलता है जिससे परिवहन निगम के कर्मचारियों में निराशा व्याप्त है.

हम प्रदेश सरकार से आग्रह करते हैं कि परिवहन निगम कर्मचारियों को भी राज्य कर्मचारियों के बराबर 31% महंगाई भत्ता भुगतान करने तथा

संविदा कर्मियों को नियमित करने, मृतक आश्रितों को नौकरी देने एवं परिवहन निगम को राजकीय रोडवेज घोषित करने और आउटसोर्सिंग कर्मियों को न्यूनतम वेतनमान देने की कृपा करें.

खुशी इजहार करने वाले कर्मचारियों में शाखा अध्यक्ष कैलाश प्रसाद, राम मूरत, रामनारायण विश्वकर्मा, संत शरण सिंह, नीलम यादव,

आदर्श कुमार यादव, शशिकांत, महेंद्र दुबे, राकेश कुमार श्रीवास्तव, अमर कुमार गुप्ता, रामाशीष शाही, इशरत जहां,

विजयलक्ष्मी पांडे, ओम प्रकाश ओझा, लाल बिहारी हरिलाल ओम प्रकाश आदि कर्मचारी उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!