बरेली: लड़कियों के साथ शादी के नाम पर ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

आज पूरी दुनिया में सोशल मीडिया लोगों तक पहुंचने का बहुत ही आसान रास्ता बन चुका है किंतु इसी मीडिया का सहारा लेकर ऐसे बहुत से ठग लोगों को अपने गिरोह में फंसा कर लूटने का काम कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसा ही ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है. यहां के एक युवक ने शादी डॉट कॉम सहित

अनेक मैट्रिमोनियल साइट्स पर कई फेक प्रोफाइल बनाया और युवतियों से करोड़ों रुपए की ठगी कर लिया है.

मेट्रोमोनियल साइट्स पर उसके 65 से अधिक फेक प्रोफाइल मिले हैं जिसमें इसने खुद को नामी कंपनियों का सीईओ सहित एनआरआई अथवा सरकारी अफसर बताया है.

यह लग्जरी फोटो, गाड़ी और बड़े-बड़े बंगले दिखा कर पहले मासूम लड़कियों का विश्वास जीत लेता था और फिर उनसे शादी के नाम पर चुना लगा देता था.

फिलहाल क्राइम ब्रांच ने ठोस कदम उठाते हुए इस शातिर धोखेबाज युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

आपको बता दें कि कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला फार्मेसिस्ट ने युवक के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराया था,

जिससे मेट्रोमोनियल साइट पर एक युवक के शादी का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने का मामला उजागर हुआ था.

इस संबंध में क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच शुरू की और यूपी के ही बरेली निवासी मोहम्मद साजिद को ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि साजिद मेट्रोमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल फोटो लगा रखी थी जिसके झांसे में आकर लड़कियां आसानी से फंस जाती थीं.

लड़कियों से बात करने के दौरान उनसे वीजा, टिकट कंफर्म करने, इंडियन करेंसी एक्सचेंज आदि के नाम पर लाखों रुपए ठग कर उनसे संपर्क करना बंद कर दिया करता था.

इस अपराध के विषय में डीसीपी क्राइम ने बताया है कि आरोपी साजिद के अकाउंट से ₹4 लाख बरामद हुए हैं हालांकि ट्रांजैक्शन करोड़ों रुपए का हुआ है.

फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है उसके बाद ही पता चल पाएगा कि ठगी के पैसों का क्या हुआ?

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!