उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 अभी शुरू भी नहीं हुआ है कि भाजपा विधायकों के टूटने का क्रम लगातार चल रहा है.
प्राप्त सूचना के मुताबिक शिकोहाबाद से भाजपा टिकट पर बने विधायक मुकेश वर्मा ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य की राह चुनते हुए इस्तीफा दे दिया है.
जब इनसे इस्तीफा देने का कारण पूछा गया तो इन्होंने भी दारा चौहान, स्वामि प्रसाद मौर्य, सहित अन्य असंतुष्ट विधायकों की तरह खुद की उपेक्षा और दलितों और पिछड़ों के लिए भाजपा की नकारात्मक सोच बताया है.
ऐसा लग रहा है भाजपा की।पूरी कैबिनेट खाली हो जाएगी।
भाजपा के एक और विधायक मुकेश वर्मा ने दिया इस्तीफ़ा pic.twitter.com/mn50YDtdpw— Mohammad Imran (@ImranTG1) January 13, 2022
आपको बताते चलें कि विगत दो-तीन दिनों में भाजपा विधायक दारा सिंह चौहान, रोशन लाल वर्मा, बृजेश प्रजापति, भगवती प्रसाद सागर सहित कई लोग पार्टी से अपना संबंध तोड़ लिया है.
मुकेश वर्मा ने बताया कि मैं स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ रहूंगा. हम लोगों ने जब भी सरकार से शिकायतें किया, उन्हें कभी सुना नहीं गया. यहां तक कि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव से भी शिकायत करने के बाद कुछ नहीं हुआ.
मै आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहा हूं जो अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और कमजोर लोगों की सदैव हिमायती रही है. भाजपा की सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है हालांकि इसे बताया नहीं जा रहा है.