उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एनडीटीवी के मशहूर टीवी पत्रकार कमाल खान का अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन होने की सूचना प्राप्त हुई है.
पत्रकार रिपोर्टर कमाल ख़ान नहीं रहे, हार्ट अटैक से हुआ निधन https://t.co/VOoWDiwvQx
— BBC News Hindi (@BBCHindi) January 14, 2022
इनके निधन पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा कि- “एनडीटीवी से जुड़े प्रतिष्ठित और जाने-माने टीवी पत्रकार कमाल खान के अचानक निधन की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है.
यह पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति है, उनके परिवार तथा सभी चाहने वाले लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.”
जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना भी जाहिर किया है.
आपको बता दें कि किसी भी खबर को खास अंदाज और लुभावने भाषा के द्वारा दिखाने वाले कमाल खान बहुत अधिक लोकप्रिय थे.
सबसे वरिष्ठ पत्रकार होने के बाद भी फील्ड में उन्होंने कभी रिपोर्टिंग नहीं छोड़ी यहां तक कि अपने निधन के कुछ समय पूर्व ही वह अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए नजर आए थे.