समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अवधेश यादव व नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी का पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव व महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी द्वारा कार्यालय में वर्चुअल चुनाव प्रचार हेतु बने वार रूम का शुभारंभ करते हुए
जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में शोषितों-वंचितों को सताया और अपमानित किया जा रहा है. दलित के साथ भोजन करने का दिखावा छलावा मात्र है.
युवाओं को नौकरी से दूर रखने और आरक्षण समाप्त किए जाने की साजिशें हो रही हैं. डॉ0 लोहिया और डॉ0 अम्बेडकर के विचारों का समता मूलक समाज बनाने का सपना सपा सरकार में पुरा होगा.
भाजपा ने समाज के हर वर्ग को धोखा दिया है. गरीबों के साथ अन्याय हुआ है. व्यापार और उद्योग धंधे चौपट हैं. महंगाई और भ्रष्टाचार से समाज का हर वर्ग त्रस्त है.
युवा निराश और कुंठा का शिकार है. किसान बेमौसम की मार और खाद, बीज, कीटनाशक की बढ़ी हुई कीमतों से परेशान है.
भाजपा ने संकल्प पत्र में जितने वादे किए पुरे नहीं हुएं. न लैपटाप बंटे, न किसान की आय दुगनी हुई, नहीं युवाओं को नौकरियां मिली और न ही महिलाएं सुरक्षित रहीं.
विधानसभा चुनाव-2022 में लोकतंत्र का भी फाइनल होगा. संविधान की रक्षा की भी यह परीक्षा की घड़ी होगी.
इसलिए अब सभी को बिना देर किए विधान सभा चुनाव में वर्चुअल व पांच-पांच लोग घर-घर, गांव-गांव दस्तक देकर भाजपा की कुनीतियों और अपनी सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराएं.
जनता ने अपना विकल्प तलाश लिया है. समाजवादी पार्टी पर ही जनता को भरोसा है. इस दौरान प्रमुख रुप से नगीना प्रसाद साहनी, जियाउल इस्लाम,
डॉ मोहसिन खान, प्रहलाद यादव, रजनीश यादव, साधु यादव, अमरेंद्र निषाद, रुपावती बेलदार, संजय पहलवान,
अखिलेश यादव, मैंना भाई, मिर्जा कदीर बेग, सिराजुद्दीन अंसारी, शाहिद अंसारी, संजीव यादव आदि मौजूद रहे.