मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर थाने में जून 2021 से तैनात पीआरवी जवान राजेश कुमार चौहान पुत्र सूर्यभान चौहान ने
बीती रात लगभग 1:00 बजे रात को कप्तानगंज रेलवे ढाला के पास घुघली की तरफ से गोरखपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी.
बता दें कि राजेश कुमार 2016 बैच का सिपाही था जो किसी घटना के तहकीकात के संबंध में अपने साथी के साथ वापस लौट रहा था.
जब वह कप्तानगंज रेलवे ढाला पर पहुंचा दो उसने गेटमैन रामदवन से गाड़ी के आने का लोकेशन पूछा. उसके बाद जैसे ही मालगाड़ी उसके सामने आई उसने कूदकर जान दे दी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. कप्तानगंज थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ-साथ जनपद मुख्यालय से अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे.
फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है कि 15 वर्षों से प्यार भी जवान को इस तरह का घातक कदम उठाना पड़ा.
अभी सूचना है कि मृतक जवान शादीशुदा था और 2 माह पहले ही एक बच्चे का पिता बना था. थाने में तैनात जवान के अन्य साथियों ने बताया कि
वह काफी मिलनसार और मृदुभाषी व्यक्तित्व का जवान था बावजूद इसके इस तरह के कदम उठाया यह आश्चर्य में डालने वाला पहलू है.