उत्तर प्रदेश चुनाव 2022: गायिका नेहा राठौर के गीत ‘यूपी में का बा’ पर मचा बवाल

अपने लोकगीतों के द्वारा चर्चा का विषय बनी नेहा सिंह राठौर ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव से पहले

अपने गाने के माध्यम से जो राजनीति पर कटाक्ष किया है इससे नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. जैसे ही उन्होंने यूपी में अपना गाना लांच किया वह कुछ ही देर में वायरल हो गया.

किंतु सोशल मीडिया पर इन्हें लोगों ने ट्रॉल करना शुरू कर दिया. ऐसा कहा जा रहा है कि यह भाजपा विरोधी है और सपा का पक्षधर है.

कुछ सोशल मीडिया से तो मर्यादा की सारी हदें पार करते हुए नेहा राठौर को दलाल तक कह दिया है जिसके कारण खुद

नेहा को लाइव आकर सफाई देनी पड़ी और कहा कि जिन को मिर्ची लगती है, लगे मैं तो गाना गाती रहूंगी.

दरअसल अपने इस गीत के माध्यम से गायिका ने उत्तर प्रदेश सरकार से कई सवाल पूछे हैं जैसे हाथरस गैंगरेप की दर्दनाक घटना,

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान गंगा में तैरती लावारिस लाशें, bjp मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे द्वारा किसानों पर कार चढ़ा कर मार डाला,

रोजगार के मुद्दे, कानून व्यवस्था आदि पर जुड़े हुए प्रश्न हैं. फेसबुक के जरिए नेहा राठौर ने बताया कि-

हम डरने वाले नहीं हैं हम जनता के सवाल तो पूछेंगे ही और सवाल उसी से पूछा जाता है जो कुर्सी पर बैठा होता है.”

उन्होंने भाजपा की IT सेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग लड़कियों के नाम से फेक आईडी बनाकर कमेंट कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि चेहरा दिखाइए, सामने आ कर, हम लड़की हैं हम सामने आकर बात कर रहे हैं. अब मैंने भी ठान लिया कि आईटी सेल वालों के अंगूठे पर घाव करवा दूंगी.

नेहा ने यह भी बताया कि मैं सत्ता में बैठे हुए लोगों से सवाल पूछती हूं. अब चाहे वह भाजपा हो, बसपा हो या सपा, इसका उनके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता.

मैं मूल रूप से पॉलीटिकल सैटायर ही लिखती हूं और उसे गाती हूं. नेहा राठौर ने यह भी कहा कि चाहे भाजपा हो सपा हो या बसपा इन सभी लोगों ने सिर्फ जनता को उल्लू बनाया आखिर जनता तब तक बकलोल बनकर रहेगी.

जहाँ तक योगी आदित्यनाथ का प्रश्न है तो मैं उनका सम्मान करती हूं. अभी फिलहाल वह मुख्यमंत्री है ऐसे में हम से सवाल पूछेंगे चाहे जो हो जाए.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!