विगत कई दिनों से ‘समुदाय विशेष’ की महिलाओं के प्रति जिस तरह की अश्लीलता फैलाने के लिए बनाए गए एप्लीकेशन बुल्ली बाई और सुल्ली डील्स का मामला
अभी थमा भी नहीं था कि दिल्ली पुलिस ने क्लब हाउस नाम के एप्लीकेशन को लेकर एफआईआर दर्ज किया है.
सुल्ली बाई, फिर बुल्ली बाई और अब क्लब्हाउस ऐप पे मुस्लिम लड़कियों के ख़िलाफ़ अभद्र यौन टिप्पणी! ऐसा कब तक चलेगा?
मैंने क्लब्हाउस वाले मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस इशू किया है की जल्द FIR कर अपराधियों को अरेस्ट करें! pic.twitter.com/rGBj5y0QFq
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 18, 2022
यह एक ऑडियो चैट एप्लीकेशन है जो सोशल नेटवर्किंग पर काम करता है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से यूजर अपने रुचि के आधार पर विभिन्न विषयों को लेकर अपनी पसंद के लोगों से बातचीत करने सहित, साक्षात्कार भी कर सकता है.
इस एप्लीकेशन में पार्ट टॉक बैक, पार्ट कॉन्फ्रेंस कॉल, क्लब हाउस ऑडियो चैट आदि अनेक फीचर्स मौजूद हैं.
इस एप्लीकेशन में चैटिंग करने के कई सेशंस होते हैं जिनके द्वारा लोग समूह बनाकर आपस में चर्चा करते हुए अपनी बात रखते हैं.
दिक्कत का पहलू यह है कि इसमें समुदाय विशेष की महिलाओं को निशाना बनाकर अश्लीलता से भरे हुए ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया के द्वारा वायरल किया जा रहा है.
इसका संज्ञान लेते हुए तमाम महिला संगठनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग किया है.
'Bulli Bai' App Case के आरोपियों का सुल्ली डील्स में भी हाथ : मुंबई पुलिस ने अदालत में कहा https://t.co/5JVuV8K4wP pic.twitter.com/lHjGenSNnT
— NDTV India feed (@ndtvindiafeed) January 18, 2022
आपको बता दें कि जुलाई 2021 में सुल्ली डील्स नाम का एक एप्लीकेशन सामने आया था जिसमें महिलाओं की तस्वीरों को सोशल मीडिया अकाउंट से चुरा कर के उनकी बोली लगाई जा रही थी.
इसके खिलाफ महिलाओं ने रिपोर्ट दर्ज कराई तब जाकर इस एप्लीकेशन को बैन किया गया. इसी तरह बुल्ली बाई नाम का भी एप्लीकेशन सामने आया
जिसको लेकर जब एक महिला पत्रकार ने ट्वीट किया तब जाकर प्रशासन में आया और कार्यवाही करते हुए आरोपियों को देश के कई जगहों से गिरफ्तार करके जेल में डाला है.