मध्य प्रदेश में अवैध खनन रोकने पर डिप्टी रेंजर की कुचलकर हत्या

BY THE FIRE TEAM

मध्य प्रदेश में अवैध खनन को रोक पाना प्रशासन के लिए एक गंभीर मसला बनता जा रहा है। यहां के रेत माफियाओं के अंदर प्रशासन का कोई भी खौफ नहीं है।

दरसल मध्यप्रदेश में चंबल क्षेत्र के मुरैना में वन विभाग के एक डिप्टी रेंजर को अवैध रेत उत्खनन रोकने पर कथित रूप से जानबूझकर ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर मार डाला गया। घटना बीते शुक्रवार की है।

दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार मुरैना स्थित नेशनल हाईवे-3 पर बनी चेक पोस्ट पर सूबेदार सिंह उपस्थित थे। वह अन्य कर्मचारियों के साथ अवैध खनन कर रहे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

खबर के अनुसार जब सूबेदार सिंह ने एक ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो उसके पीछे से आ रहे दूसरे ट्रैक्टर ने उनको कुचल दिया।

इस घटना के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक का पीछा किया परंतु वह फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस ने अब उसको गिरफ्तार कर लिया है।

सूबेदार सिंह का शव उनके गृह नगर भिंड रवाना कर दिया गया। प्रशासन ने उनके परिवार को पचास हज़ार की तत्काल राशि मुहैया कराई है। साथ ही दस लाख रुपए की अनुग्रह राशि जारी की गई। विभाग ने राज्य शासन से कुशवाहा को शहीद का दर्जा देने की मांग भी की है।

इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने ट्वीट कर कहा,” शिवराज सरकार में प्रदेश में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, पूर्व में रेत माफियाओं के द्वारा मुरैना में एक आईपीएस नरेंद्र कुमार की हत्या फिर मुरैना में डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह की रेत माफियाओं द्वारा हत्या की खबर। आख़िर प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन और निर्देशों की हत्या कब रुकेगी।

वहीं मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगी।

आपको बताते चलें कि 8 मार्च 2012 को आईपीएस अधिकारी नरेंद्र सिंह की हत्या खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर कर दी थी। नरेंद्र सिंह भी अवैध खनन की सूचना मिलने पर कार्रवाई करने पहुंचे थे जहां चालकों ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था।

अवैध खनन को लेकर ही एक समाचार चैनल के पत्रकार संदीप शर्मा(35) को भी जान से हाथ धोना पड़ा। दरसल संदीप शर्मा ने अवैध खनन माफिया और पुलिस के बीच गठजोड़ का खुलासा किया था। संदीप शर्मा को इसी साल भिंड में एक डंपर से कुचलकर मार डाला गया।

इसके पहले साल 2016 में राष्ट्रीय राजमार्ग-3 में मुरैना-ग्वालियर रूट पर तैनात वनरक्षक नरेंद्र शर्मा को भी एक ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर मार डाला गया था। वहीं साल 2015 में कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र चौहान की भी एक वाहन द्वारा खनन माफियाओं ने कुचलकर हत्या कर दी थी।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!