मिली जानकारी के मुताबिक देश के 5 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में मणिपुर भी शामिल है जहां आगामी 27 फरवरी को चुनाव शुरू होंगे.
किंतु यहां चर्चा का विषय यह है कि मणिपुर के उग्रवादी गुटों को भी विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करने की इजाजत दे दी है.
ये वही उग्रवादी हैं जिन्होंने सरकार के साथ सीजफायर का समझौता किया है तथा उनके नाम वोटिंग लिस्ट में भी हैं.
फिलहाल ये सभी अलग-अलग कैम्स में रह रहे हैं. बताते चलें कि मणिपुर राज्य में इस समय 20 से अधिक उग्रवादी गुट जिनमें दो बड़े समूहों के तहत सक्रिय हैं-यूनाइटेड पीपल्स फ्रंट और कुकी नेशनल ऑर्गेनाइजेशन
इन दोनों ही संगठनों ने सस्पेंशन आफ ऑपरेशन पर हस्ताक्षर किया है जो कि राज्य और केंद्र सरकार के साथ एक सीजफायर समझौता है.
सरकार का कहना है कि इन आतंकी समूह के तमाम सदस्यों ने वोटिंग लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है जिसे देखते हुए पोस्टल बैलट के माध्यम से इन्हें मतदान की सुविधा दी जाएगी.