‘आम आदमी पार्टी’ ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, बेरोजगारी भत्ता सहित मुफ्त बिजली की गारंटी

अपने उदय से लेकर अभी तक ‘आम आदमी पार्टी’ ने सदैव आम जनता की बुनियादी मुद्दों को ही अपने चुनावी घोषणापत्र का हिस्सा बनाया है.

वर्तमान में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी ने भी कमर कसते हुए अपना घोषणा पत्र जारी किया है जो दिल्ली के केजरीवाल मॉडल पर आधारित है.

इसमें तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली के साथ ही पुराने घरेलू बकाए बिलों को माफ करने का वादा किया गया है.

आप नेता और वर्तमान में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और वैभव माहेश्वरी के साथ चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि

प्रदेश के समुचित विकास एवं सभी जाति, धर्म, संप्रदाय, सरकारी, गैर सरकारी अधिष्ठान में कार्य क्षमता निष्पक्षता, पारदर्शिता सुनिश्चित करने तथा कृषक, मजदूर, युवाओं, छात्रों, महिलाओं को वरीयता दिया जाएगा.

हम बता दें कि आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र कोई जुमला दिखावा नहीं होता, यह गारंटी पत्र होता है जो वादे करेंगे धरती पर उसे दिखाएंगे. यह हमारा उत्तर प्रदेश की जनता के साथ किया गया समझौता है.

कुछ निम्नलिखित वादे इस प्रकार हैं महिलाओं को पूरे प्रदेश में फ्री बस यात्रा दी जाएगी, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 24 घंटे की बिजली सुविधा,

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अंबेडकर द्वारा बनाया गया भारत का संविधान पढ़ाया जाएगा, सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल होगी,

10 लाख युवाओं को प्रत्येक वर्ष नौकरी दी जाएगी, वकीलों को ₹10 दिया जाएगा, पत्रकार बंधुओं को 10 लाख का बीमा सुनिश्चित होगा.

गन्ना मूल्य प्रत्येक वर्ष बढ़ेंगे, किसानों को मिल पर ही उनके खातों में पैसा पहुंच जाएगा.  ड्यूटी के दौरान मृत्यु के शिकार जवानों को

एक करोड़ का मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी यूपी के गांव में ग्राम और शहरों में मोहल्ला क्लीनिक निर्माण किया जाएगा.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!