योगी आदित्यनाथ ने सपा को बताया ‘तमंचावादी’ कहा, 10 मार्च के बाद हो जाएगी गर्मी शांत

जैसे से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख है नजदीक आती जा रही हैं वैसे वैसे नेताओं के सुरभि बदलते जा रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ ट्वीट के माध्यम से निशाना साधा है.

उन्होंने कहा है कि यह समाजवादी पार्टी नहीं है बल्कि तमंचा वादी पार्टी है. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए इसे समीकरण के रूप में समझाया है.

चोला ‘समाजवादी’+ सोच ‘दंगावादी’+ सपने ‘परिवारवादी’= ‘तमंचावादी’. योगी आदित्यनाथ ने सपा के कार्यकाल में हुए मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र करते हुए कहा कि-

“जिन्होंने मुजफ्फरनगर में दंगे करवाए, राम भक्तों पर निर्ममता से गोली चलवाए, वह क्या जनता जनार्दन से वोट मांगने का अधिकार रखते हैं.?”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आदित्यनाथ ने अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि-

“भाइयों-बहनों पेशेवर अपराधी और माफिया चुनाव के दौरान धौंस दिखाने का प्रयास करेंगे लेकिन 10 मार्च के बाद इनके गले में तख्ती लटकती हुई दिखाई देगी. यह लोग किसी थाने की चौखट पर ‘बख्श दो’ की भीख मांगते हुए दिखाई देंगे.”

भाजपा नेता जेपी नड्डा ने भी समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने कभी किसानों का भला नहीं किया वह आज मुट्ठी भर अनाज लेकर घूम रहे हैं.

अब यह तो 10 मार्च को आने वाला चुनाव परिणाम ही तय करेगा की कौन गिड़गिड़ाते हुए नजर आएगा और कौन सत्ता की चाशनी में डूब कर लोक कल्याण की बात करेगा.?

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!