मिली सूचना के मुताबिक कनाडा की राजधानी ओटावा में स्थित प्रधानमंत्री आवास को जब 50,000 ट्रक चालकों ने अपने 20,000 ट्रकों के साथ
चारों तरफ से घेर लिया तो ऐसे हालात में प्रधानमंत्री जस्टिन आवास छोड़ कर भागते नजर आए अनेक प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए उनकी कड़ी आलोचना किया है.
दरअसल पूरा प्रकरण कोविड वैक्सीनेशन को लेकर के है क्योंकि यहां पर यह नियम बनाया गया है कि अमेरिका की सीमा को पार करने के लिए सभी को कोविड वैक्सीन लगाना अनिवार्य है.
कनाडा में ट्रक ड्राइवरों का 70 km लंबा काफिला, घर छोड़ कर भागे PM जस्टिन ट्रूडो: भारत में ‘किसान आंदोलन’ का किया था समर्थन#TruckersForFreedom2022 #CanadaConvoyhttps://t.co/keuEpu5KRK
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) January 30, 2022
इसी का विरोध सभी ट्रक चालक कर रहे हैं. इन प्रदर्शनकारियों में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग, विकलांग और युवा भी शामिल हैं.
विरोध करने वाले इन ट्रक चालकों को टेस्ला कंपनी के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक ‘ऐलन मास्क’ ने भी अपना समर्थन दे दिया है.
मास्क ने ट्विटर के जरिए कहा है कि- “कनाडाई ट्रक चालकों का शासन और अब इस आंदोलन की गूंज अमेरिका तक देखी जा रही है.”
इसके जवाब में पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि ट्रक वाले विज्ञान के विरोधी हैं और वे न केवल खुद के लिए बल्कि कनाडा के अन्य लोगों के लिए भी खतरा बनते जा रहे हैं.
फिलहाल खतरे को भांपकर पीएम किसी सुरक्षित आवास में गुप्त तरीके से छिपे हुए हैं.