देश ही नहीं दुनिया भर के मशहूर गायिकाओं में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 वर्ष की अवस्था में निधन होने की खबर मिली है.
ऐसा बताया जा रहा है कि मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लंबे समय से इनका इलाज चल रहा था.
उनके निधन की खबर सुनकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित देश की जानी-मानी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है.
Reat in Peace #LataMangeshkar ji .
"लता मंगेशकर" the Nightingale of Indian Cinema and legendary singer.
"Om Shanti" pic.twitter.com/XzuBic1cLg— Organic Hagemaru (@Real_Hagemaru) February 6, 2022
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विट किया है कि- “देश में संगीत जगत की शिरोमणि स्वर कोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर जी के निधन से बहुत दुख पहुंचा है.
पुण्य आत्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. उनका जाना देश के लिए अपूरणीयक्षति है. सभी संगीत साधकों के लिए प्रेरणा थीं.”
आपको बता दें कि लता ने 36 भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए. वह एक महान पार्श्व गायिका थीं जिन्होंने फिल्म संगीत को 50 वर्षों से भी अधिक समय दिया.
बॉलीवुड की हर बड़ी अभिनेत्री की यह ख्वाहिश होती थी कि लता मंगेशकर उनके लिए गाने गाएं. उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर एक थिएटर कलाकार थे जो मराठी भाषा में अनेक संगीत नाटकों का निर्माण किया था.