ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन ने गरीब, मजदूर, रिक्शा चालक, सफाई कर्मचारियों को बांटा कंबल एवं मास्क

गोरखपुर: प्राप्त जानकारी के मुताबिक ‘ऑल इंडिया मानवधिकार संगठन’ की तरफ से अपने तीसरे चरण के कंबल वितरण प्रोग्राम

की शुरुआत दीवान बाजार, काली मंदिर स्थित कार्यालय गोरखपुर से किया. इसमें गरीब, मजदूर, रिक्शा चालक, सफाई कर्मचारियों को कंबल एवं मास्क वितरण

AGAZBHARAT

करने के साथ ही साथ स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर जी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक मनाते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया.

जिला अध्यक्ष महोदय जी ने बताया कि 92 वर्षीय भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर जी ने अनेक गाने, देश भक्ति गीत से देश की जनता को मोहित किया.

ऑल इंडिया मानवधिकार संगठन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी विदाई एवं भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है.

मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन ने बताया कि ऑल इंडिया मानव अधिकार प्रत्येक नागरिक के मौलिक अधिकारों के प्रति सदैव सजग व तत्पर रहा है.

 

उनके अधिकारों का हनन, उत्पीड़न आदि को रोकने के लिए संगठन सदैव कार्य करता रहा है तथा उनकी बातों को मानव अधिकार आयोग-भारत सरकार तक पहुंचाने का कार्य संगठन करता रहता है.

मानव अधिकारों से जुड़ी समस्याओं का निवारण संगठन अपने स्तर से करता है. प्रदेश अध्यक्ष बीएन शर्मा व राष्ट्रीय महासचिव पन्ना लाल यादव के नेतृत्व में

प्रत्येक माह वर्चुअल/व्यवहारिक मीटिंग कर तमाम समस्याओं पर चर्चा कोरोना नियमावली के अंतर्गत की जाती है.

AGAZBHARAT

इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में राजू शर्मा, डॉक्टर अमरनाथ जयसवाल, अनिल पांडे, अनिल जयसवाल, अधिवक्ता सुशील शर्मा,

अधिवक्ता इम्तियाज खान, करार मिर्जा आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने इसमें शामिल होकर सफल बनाया.

जिला अध्यक्ष मोहम्मद रजी ने बताया कि ऑल इंडिया मानवधिकार परिवार व तमाम शहर के बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं मानव अधिकारों के प्रति सजग कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता है जिन्होंने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

इन्होंने वरिष्ठ डॉक्टर राजेश गुप्ता, वरिष्ठ डॉक्टर मीनाक्षी गुप्ता आदि का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया और बताया कि

बिना इनके इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ता.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!