समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर सपा नीतियों से प्रभावित होकर BJP नेता राजेश निषाद ने लिया सदस्यता

सपा की नीतियों में विश्वास दिखाते हुए भाजपा नेता राजेश निषाद ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है.

इस मौके पर सपाजिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि भाजपा जन विश्वास खो चुकी है, जनता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है.

भाजपा झूठी पार्टी है, इसके वादे झूठे हैं, पिछले संकल्प पत्र के साथ नया संकल्प पत्र-2022 भी झूठ और सिर्फ झूठ का पुलिंदा है.

पूरे पांच साल भाजपा सरकार ने सिर्फ समाज को बांटने में अपनी ताकत लगाई है. संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया है.

जनहित में कोई विकास कार्य नहीं किया. भाजपा के कोरे वादों से जनता ऊब गई है. वह अब भाजपा से निजात पाने के लिए मतदान की तारीखों का इंतजार कर रही है.

AGAZBHARAT

जनता का भरोसा सिर्फ समाजवादी पार्टी पर है जिसकी कथनी-करनी एक समान है. समाजवादी सरकार के कामों को ही भाजपा ने अपना नाम और रंग देकर पूरा कार्यकाल बिता दिया है.

समाजवादी पार्टी ने जनकल्याण की दृष्टि से अपना समाजवादी वचन पत्र जारी करते हुए सत्य वचन और अटूट वादों के साथ फिर जता दिया है कि वह जनता की कसौटी पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है.

समाजवादियों का लक्ष्य बेहतर कानून व्यवस्था देने के साथ सभी वर्गो, धर्मों के हित में कार्य करना है. भाजपा के वादे जुमले हैं, बातें झूठी हैं और जो हर बार जनता को झांसा देते हैं.

वे घोषणा पत्र निकालें, संकल्प पत्र या शपथ पत्र- जनता अब विश्वास नहीं करेगी. किसान, महिलाएं, युवा, व्यापारी सहित गोरखपुर और आम जनता कोरोना काल की मुसीबतों को कभी नहीं भूलेगी.

इस दौरान प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष अवधेश यादव पिपराइच विधानसभा के प्रत्याशी अमरेंद्र निषाद, संजय यादव,

मैना भाई, कपिलमुनि यादव, शकील शाही, चंद्रमणि यादव, सोहराब खान, पुजारी यादव आदि मौजूद रहे

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!