उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दो चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं किंतु चुनाव के दौरान ही दोनों चरणों में हुई वोटिंग के समय ईवीएम मशीनों की खराबी सहित फर्जी वोट डालने की खबरें भी आईं.
इसी क्रम में शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के अंतर्गत विक्रमपुर चकोरा गांव निवासी सुधीर कुमार जो समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्ष हैं.
जब वह मंगलवार की सुबह खेत के लिए जा रहे थे उसी समय वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे लोगों ने उन पर फायरिंग झोंक दी जिससे मौके पर ही सुनील की मृत्यु हो गई.
इस घटना के विषय में बताया जा रहा है कि 14 फरवरी को हुए वोटिंग में फर्जी वोटिंग का मामला उपजा जिसको लेकर दो पक्षों में गाली-गलौज और बहसबाजी हुई.
पड़ोसियों के बीच में अलग-अलग पार्टि पक्ष को लेकर बखेड़ा खड़ा हुआ जो अंततः पथराव और फायरिंग में तब्दील हो गया.
सपा के बूथ अध्यक्ष सुधीर कुमार की गोली लगने से जहां मृत हो गई वहीं भाजपा समर्थक विरेंद्र यादव घायल है और उन्हें उपचार के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए निगोही थाना क्षेत्र के विक्रमपुर चकोरा गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर के मामले की जांच की जा रही है.