गोरखपुर: जिलाधिकारी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी विजय किरन आनंद जनपद ने समस्त रिटर्निंग अफसर व वीडियो के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया कि
मतदाता पर्चीओ को बीएलओ, लेखपाल व ग्राम सेवक के द्वारा मतदाताओं के घर-घर 25 फरवरी तक पहुंचा दिया जाए जिससे मतदाता 3 मार्च को अपने नजदीकी मतदाता केंद्र पर पहुंचकर अपना मतदान कर सकें.
किसी भी बीएलओ ग्राम सेवक या लेखपाल द्वारा लापरवाही ना किया जाए, अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करती हुई मतदाताओं के घर मतदान पर्ची अवश्य पहुंचाएं जिससे मतदाता अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना मतदान कर सकें.
मतदान पर्ची समस्त मतदाताओं के घर-घर पहुंचेगा तभी मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर सकेंगे.
वह मतदान कर सकेंगे तभी सशक्त राष्ट्र निर्माण हो सकेगा, साथ में ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने
ईवीएम व वीवीपैट की चल रही ट्रेनिंग को कुशलतापूर्वक मतदान कर्मी प्राप्त करें जिससे मतदान केंद्रों पर सही तरीके से कुशलता पूर्वक मतदान करा सकें.