सपा जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने सहजनवा विधानसभा के प्रत्याशी यशपाल रावत के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित

सहजनवां: सपा जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने सहजनवां विधानसभा के सतुआभार में पार्टी के प्रत्याशी यशपाल रावत के समर्थन में गिरिश यादव की अध्यक्षता में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि

2022 का विधानसभा चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है. आप सभी साथी पार्टी प्रत्याशियों को जिताने में जी-जान से जुटे रहे और भाजपा की सच्चाई से जनता को अवगत कराएं.

भाजपा सरकार की कुनीतियों से समाज का हर वर्ग त्रस्त है, सभी वर्गों के लोग असुरक्षित है. अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने पर ही सभी वर्ग खुशहाल और समृद्ध होगा.

विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जनता का प्रबल समर्थन मिल रहा है. भाजपा लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है.

भाजपा आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रहीं है, जब सरकारी संस्थान नहीं रहेंगे तो संविधान के अनुसार हक और सम्मान कैसे मिलेगा? नौजवानों को नौकरियां कहां मिलेंगी?

भाजपा ने किसानों, नौजवानों, पिछड़ों, दलितों, व्यापारियों का अपमान किया है. भाजपा समाज में झगड़ा लगाने और लड़ाने वाली पार्टी है.

भाजपा सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार दोगुना हो गया है. उद्योगपति बैंकों में जमा लोगों का पैसा लेकर विदेश भाग रहे हैं, इसकी जिम्मेदार बीजेपी सरकार है.

सपा सरकार बनने पर नौजवानों को नौकरियां मिलेगी, प्रदेश में ग्यारह लाख रिक्त पदों पर सरकारी नौकरी मिलेगी. 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी, किसानों की फसल की खरीद एमएसपी पर होगी. किसानों को डीएपी और यूरिया दी जाएगी, ब्याज मुक्त कर्ज मिलेगा.

भाजपा सरकार ने किसानों से झूठे वादे किए, किसानों की आय दुगनी नहीं हुई. किसानों की फसलों की खरीद नहीं हुई है. खाद और बीज नहीं मिला, भाजपा सरकार में झूठे वादे किए.

भाजपा ने महंगाई और बेरोजगारी बहुत बढ़ा दी है, पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम बहुत बढ़ गए हैं. गरीब की गाड़ी नहीं चल पा रही है, यह नौजवानों के भविष्य का चुनाव है.

भाजपा ने विकास रोक कर पुलिस का कबाड़ा कर दिया है. कानून व्यवस्था खराब है, भाजपा की कुनीतियों से परेशान जनता समाजवादी सरकार बनाने जा रही है, सभी के तरक्की,

खुशहाली एवं विकास के लिए तथा महँगाई, भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी को समाप्त करने 10 मार्च को नौजवानों किसानों की समाजवादी सरकार आ रही है.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!