जनता ने भाजपा की खड़ी कर दी है खटिया इसीलिए इनके बयान आ रहे हैं घटिया: अखिलेश यादव

हरदोई: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा-भाजपा के बीच जुबानी जंग जोरों पर चल रही है. हरदोई के संडीला में सपा गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए

अखिलेश यादव ने दावा किया है कि- “भाजपा की इस बार ऐतिहासिक पराजय होगी. इन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी कड़ा निशाना साधा है.”

उन्होंने कहा कि सुनने को मिला है कि हमारे मुख्यमंत्री ने ‘पीएम’ को बुलाया है यानी कि पैकर्स एंड मूवर्स जो लोगों के घर के समान एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाते हैं.

https://twitter.com/PathaKartikSP/status/1495677138716041227?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1495677138716041227%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FPathaKartikSP2Fstatus2F1495677138716041227widget%3DTweet

योगी पर हमलावर रुख अपनाते हुए अखिलेश ने कहा कि हारने वाला पहलवान ही खिसियाता है. बाबा जी की शक्ल देख लीजिए. बारह बज गए हैं.

जब से प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें पैदल किया है तब से उनके चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं. आपको बता दें कि भाजपा समाजवादी पार्टी पर लगातार परिवारवाद और गुंडाराज फैलाने और आतंकवाद को प्रश्रय देने वाली पार्टी का आरोप लगाती रही है.

इसके जवाब में अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि इनके विरुद्ध जनता में 440 वोल्ट का करंट दौड़ रहा है.

जिन नेताओं की भाषा बदली है उसकी मुख्य वजह उन्हें जनता का समर्थन न मिलना है. अखिलेश ने बहुजन समाज पार्टी पर भी करारा हमला करते हुए कहा है कि

इस पार्टी के कोई भरोसा नहीं है कि वह कब किससे जा मिल जाए. बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी का जिक्र करते हुए कहा कि जो हाथी पर बैठे हैं वह कहीं भी जा सकते हैं क्योंकि उनके गुरु भाजपा में बैठे हैं.

अखिलेश यादव इस समय पूर्णतः आत्मविश्वास से भरे पड़े हैं, यही वजह है कि वह बार-बार दावा कर रहे हैं उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल होंगे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!