मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने देश में चल रहे सोशल मीडिया कंपनियों फेसबुक, ट्विटर की गतिविधियों पर
तंज कसते हुए कहा है कि लोकतांत्रिक प्रणाली में इन कंपनियों का नकारात्मक हस्तक्षेप लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है.
मैं सरकार से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की चुनावी राजनीति में फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया मंचों के प्रभाव और हस्तक्षेप को समाप्त करने का आग्रह करती हूं।
– कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी pic.twitter.com/rdbQIWGN2C
— Congress (@INCIndia) March 16, 2022
सोनिया गांधी ने यह वक्तव्य लोकसभा में अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा है. सोशल मीडिया की यह हरकतें लोकतंत्र में जहर की तरह फैल रही है,
क्योंकि इन कंपनियों के मालिक भाजपा सरकार के नेतृत्व में सीधे तौर पर काम कर रहे हैं तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने की पृष्ठभूमि तैयार कर रहे हैं.