नागालैंड देश का पहला पेपरलेस विधानसभा वाला राज्य घोषित, NEVA हुआ लागू

देश इस समय तेजी के साथ डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ता जा रहा है. इस संबंध में ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है कि

नागालैंड विधान सभा देश का पहला पेपरलेस विधान सभा बन गया है जहां कागज रहित माध्यम से विधानसभा का सत्र आयोजित किया गया है.

नागालैंड विधानसभा सचिवालय ने शनिवार को सुबह शुरू हुए वित्त वर्ष 2022-23 के बजट सत्र में 60 सदस्यों की मेज पर एक-एक टेबलेट अथवा ई-बुक जोड़ दिया था.

इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष शेयरिंग लॉन्ग कुमार ने इस नवीन एप्लीकेशन के बारे में बताया कि हम एनईवीए एप्लीकेशन के द्वारा सदन को कागज रहित बनाने का प्रयास करेंगे.

आगे लॉन्गकुमर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भी इसी तरह की एक प्रणाली तैयार की गई है जबकि देश के कई राज्यों की विधानसभाओं में इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.

https://twitter.com/hindinewsbuzz/status/1505171343502823428?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1505171343502823428%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fhindinewsbuzz2Fstatus2F1505171343502823428widget%3DTweet

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने ट्वीट करके लिखा है कि एनईविए उनके मंत्रालय की देखरेख में काम करता है.

राष्ट्रीय योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए जहाँ विधानसभा है वहां सदस्य सदन की कार्यवाही में

भाग लेने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग कर सकते हैं. यह पद्धति कागज रहित संचालन को प्रोत्साहित करेगी.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!