1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर किए गए जुल्म को लेकर बनाई गई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ अपने रिलीज होने के समय से ही लगातार विवादों से घिरी रही है.
इस फिल्म में कश्मीर में रहने वाले कश्मीरी पंडितों पर जिस तरह के स्थानीय मुस्लिम कश्मीरियों द्वारा सितम ढाए गए हैं, वह वर्णन से बाहर है.
इन्हीं सब विषयों को समेट कर फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्म का फिल्मांकन किया है.
लोग अधिक से अधिक भारत के अनेक राज्यों में देख सकें, इसके लिए फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है.
ऐसी सूचना है कि निदेशक विवेक अग्निहोत्री तथा मुख्य किरदार के रूप में अनुपम खेर लखनऊ में आज शाम 4:00 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे.
आपको यहां बता दें कि विवेक अग्निहोत्री तथा उनकी टीम के अनेक कलाकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से पहले ही मुलाकात कर चुके हैं.
फिलहाल फिल्म के विवादित दृश्यों को लेकर मुस्लिम समुदाय काफी नाराज है और बार-बार यह आरोप लगा रहा है-
फिल्म के द्वारा भाजपा नफरत की फसल बोना चाहिए तथा इस फिल्म में वास्तविक सच्चाई को बयान नहीं किया गया है.
जाना पहचाना मीडिया घराना बीबीसी ने भी इस फिल्म को लेकर उन कश्मीरी पंडितों से पूछताछ किया था जिनके ऊपर इस अमानवीय अत्याचार को किया गया था.
हालांकि पीड़ित कश्मीरी पंडितों ने कहा है कि यह फिल्म एक तरफा बनी हुई है जो सच्चाई से परे है.
पीड़ित कश्मीरी पंडितों ने मौजूदा सरकार से सवाल भी किया है कि अब तक BJP सरकार उनके लिए क्या किया है?
क्योंकि जब इस तरह की घटना कश्मीर घाटी में घटी थी तो उस समय भाजपा की सरकार थी.
लोगों के बीच विरोध प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार ने फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है.