अपनी जमीन बचाने के लिए जेसीबी के सामने लेट गए जिला जज

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने वाली भाजपा अब विकास के लिए नई नई नीतियां बनाना प्रारंभ कर दिया है.

‘बुलडोजर बाबा’ के नाम से प्रसिद्ध योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर नीति पर अब सवाल उठने लगे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक बस्ती जिला के हरैया में सुल्तानपुर के अपर जिला जज मनोज शुक्ला की जमीन पर जबरन नाहर खोदी दी जा रही है,

जिसका विरोध करने के लिए जज खुद ही अपनी जमीन पर लेट गए. इनका आरोप है कि सिंचाई विभाग ने नियम के विरुद्ध जाकर उनके खेत से मिट्टी निकाली है.

अब जब तक उनके खेत में मिट्टी वापस नहीं डाली जाएगी वह वहीं पर लेटे रहेंगे. जमीन पर लेट की तस्वीर जब

सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो इस पर तंज कसते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि

“उत्तर प्रदेश में हो रहे अन्याय के विरुद्ध अपर जिला जज श्री मनोज कुमार शुक्ला के मामले को तुरंत संज्ञान लेने की जरूरत है.

न्यायालय से जुड़े व्यक्तियों के साथ ऐसा हो रहा है तो आम जनता के साथ क्या होता होगा.? यह कानून व्यवस्था का निकृष्ट उदाहरण है. जनता को जस्टिस चाहिए जेसीबी नहीं.”

आपको बताते चलें कि नहर विभाग ने मनोज शुक्ला की जमीन का बैनामा नहीं कराया और इसके बिना ही उनके खेत की खुदाई शुरू करवा दी.

जबकि नियम यह है कि बैनामा को प्रॉपर्टी की बिक्री के समय तैयार कराया जाता है जिसमें खरीदार और विक्रेता के विषय में पूरी जानकारी दर्ज होती है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!