दिल्ली: ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से वर्चुअल मीटिंग के जरिए संवाद किया.
इस कार्यक्रम को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था जहां विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए
पीएम मोदी ने कहा कि-“दूसरों को देखकर कोई फैसला ना लें.” मोदी ने इसके साथ ही पेरेंट्स और टीचर से भी बात किया,
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी #परीक्षा_पे_चर्चा कार्यक्रम के दौरान तालकटोरा स्टेडियम में दिव्यांग बच्चों से मिले और उनसे बात की.@AmitShah @JPNadda @BJP4India#NarendraModi #ParikshaPeCharcha pic.twitter.com/MA05D8Rsc7
— Prittesh Gandhi (@pritteshgandhi) April 1, 2022
जहां छात्रों ने परीक्षा को लेकर पीएम से कई सवाल भी पूछे जिसका जवाब पीएम मोदी ने बड़े ही रुचिकर ढंग से देकर छात्रों का दिल जीत लिया.
इन्होंने परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए विद्यार्थियों को 5 टिप्स भी दिए जो आज चर्चा का विषय बने हुए हैं.
- जैसा कि परीक्षा के दौरान हम त्योहारों का आनंद नहीं ले पाते हैं लेकिन यदि हम परीक्षा को ही त्यौहार मान ले तो हम उसका मजा ले सकते हैं.
- पीएम मोदी ने कहा कि संभव है कि आप सिलेबस में कुछ कवर करने से रह गए हों किंतु आपने जो भी कवर किया है,
- आपका उस पर विश्वास होना चाहिए क्योंकि यह आपको तनाव से उबरने में सहायता देगा.
- परीक्षा को लेकर जो आपके अंदर डर पैदा हुआ है या हो रहा है उसके विषय में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप जितना सोचेंगे वह उतना ही आपको डराएगा.
- विद्यार्थियों को चाहिए कि वे ज्ञान बढ़ाने के लिए ऑनलाइन की तलाश करें जबकि उस ज्ञान के सागर में डूबने के लिए स्वयं को ऑफलाइन पर स्विच करें तभी इसका फायदा आपको मिल सकता है.
- छात्रों को चाहिए कि वह स्वयं के लिए समय निकालें तथा ऐसा करते वक्त ना तो उन्हें ऑफलाइन और ना ही ऑनलाइन होने की जरूरत है बल्कि आप पूरी तरीके से इनरलाइन हों.
आपको यहां याद दिलाते चले कि इसके पहले भी पीएम मोदी विद्यार्थियों से जोड़ने तथा उनका हौसला अफजाई करने के लिए परीक्षा पर चर्चा करते रहे हैं.
विद्यार्थियों के अंदर आत्मविश्वास कैसे बढ़ाए इसके दृष्टिगत इन्होंने ‘एग्जाम वारियर्स’ नाम की पुस्तक भी लिखी है जिसे छात्रों सहित पेरेंट्स और संरक्षकों ने बहुत अधिक सराहना किया था.