यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्वयं को महंत और बाबा करने वाले लोग समुदाय विशेष की महिलाओं को निशाने पर लेते हुए पुलिस की मौजूदगी में शर्मनाक बयान देने से तनिक भी हिचकते नहीं हैं.
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के फैजाबाद के बड़ी संगत के बजरंग मुनि का है जो विडियो में मुस्लिम महिलाओं के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी करते हुए नजर आ रहा था.
यूपी पुलिस के लिए इससे शर्मनाक और क्या होगा कि उसकी निगरानी में बजरंग मुनि दास लाउडस्पीकर में मुस्लिम महिलाओं को बलात्कार की धमकी दे रहा है… @Uppolice @sitapurpolice
Source – @zoo_bear pic.twitter.com/FacCuIMKmJ— Rohit Vishwakarma (@RohitVEditor) April 8, 2022
इस विषय में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने को कहा है.
ऐसा बताया जा रहा है कि क्या बजरंग जब एक मस्जिद के पास जुलूस लेकर पहुंचा तो वह मुस्लिम महिलाओं के विरुद्ध
नफरत भरा भाषण देना शुरू कर दिया जिसका वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन होश में आया और महंत के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए राजी हुआ.
हालांकि जैसे ही सोशल मीडिया पर इसकी गिरफ्तारी को लेकर ट्रेंड किया गया तो वह माफी मांगते हुए भी नज़र आने लगा.
#ArrestBajrangMuni
After giving rape threats, he sits with folded hands! Enough of this drama!@sitapurpolice @Uppolice https://t.co/kPmBPAbSiA— Sayema (@_sayema) April 8, 2022
ट्विटर यूजर जुबेर कादरी ने ट्वीट किया कि यदि मुनव्वर फारूकी को मजाक में गिरफ्तार किया जा सकता है तो
खुलेआम मुस्लिम महिलाओं से रेप की धमकी देने वाले शख्स को भी सजा मिलनी चाहिए. कौशिक राज ने लिखा है कि
मुनि के मुद्दे पर चुप्पी मिलीभगत हो सकता है. इसी तरह सायमा नामक ट्विटर यूज़र ने ट्वीट किया कि
मुस्लिम महिलाओं का रेप करने की धमकी देने वाले बजरंगमुनि हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है क्या उसका यह ड्रामा काफी है या फिर कुछ और करने की जरूरत है.