काफी अटकलों और बयानबाजियों के बाद अंततः भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री के रूप में शाहबाज शरीफ ने पीएम का पद प्राप्त कर लिया है.
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य हैं जिनमें से इन्हें 174 सांसदों ने इन्हें अपना समर्थन दिया है.
प्रधानमंत्री बनते ही शाहबाज शरीफ का आया बड़ा बयान, शांतिपूर्ण सत्ता परिवर्तन के लिए दी लोगों को बधाई https://t.co/i1WIsSRqUQ
— Hindi News (@HindiNe03181314) April 11, 2022
हालांकि भूतपूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने इस चुनाव का बहिष्कार किया है. प्रधानमंत्री बनते ही शहबाज शरीफ में कश्मीर का राग अलापना शुरू कर दिया है.
यद्यपि शरिफ ने कहा है कि वह भारत के साथ बेहतर संबंध चाहते हैं किंतु जब तक कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं कर लिया जाता है तब तक दोनों देशों के बीच मधुर संबंध स्थापित नहीं हो सकते हैं.
पाकिस्तान में हो रहे विरोध पर कटाक्ष करते हुए शरीफ ने कहा है कि लंबे समय से झूठ बोला जा रहा था कि अविश्वास प्रस्ताव विदेशी साजिश का हिस्सा है,
जबकि सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूं कि उसने संविधान की रक्षा किया और देश में कानून का राज स्थापित करने में मदद की.
इसके साथ ही साथ इन्होंने अपने बड़े भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भी याद किया और कहा कि इन्होंने मुझे सदैव गाइड किया है.
वहीं दूसरी तरफ इमरान खान ने इस्तीफा देते हुए बताया है कि वह नेशनल असेंबली में चोरों के साथ काम नहीं कर सकते हैं, वह अपनी लड़ाई सड़कों पर उतर कर जारी रखेंगे.