अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकवादियों द्वारा स्कूलों पर निशाना साधते हुए बम से उड़ा दिया
जिसमें 25 से अधिक बच्चों की मौत की घटना सामने आई है जबकि दर्जनों घायल अवस्था में पहुंच गए हैं.
इस हमले में बम ब्लास्ट करने वाला फिदायीन हमलावर ने भी स्वयं को उड़ा लिया काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया है कि
सिलसिलेवार बम धमाकों से दहला काबुल, शिया बहुल क्षेत्र में ट्रेनिंग सेंटर और स्कूल पर आत्मघाती हमला, 25 बच्चों की मौत, कई घायल#Afghanistan #KabulBlastshttps://t.co/Hg12uHnQyN
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) April 19, 2022
“यह विस्फोट अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुआ है जिसमें मेरे शिया भाई भी हताहत हुए हैं.”
यहां बताते चलें कि अफगानिस्तान में तालिबानी राज कायम है होने के बाद वहां के हालात बद से बदतर हो चुके हैं.
खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं जबकि रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी लोगों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं, ऐसी विषम परिस्थिति में भी वहां बम धमाके लगातार होते रहे हैं.