गोरखपुर: DM विजय किरन आनंद प्रधानमंत्री के हाथों किए जाएंगे सम्मानित

गोरखपुर: जिलाधिकारी विजय किरन आनंद सिविल सर्विसेज दिवस के अवसर पर 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों प्रधानमंत्री पुरस्कार (पीएम अवार्ड) 2020 से सम्मानित किए जाएंगे.

जिलाधिकारी को यह पुरस्कार प्रयागराज मेला प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालक अधिकारी/मेलाधिकारी रहते हुए 2019 में दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए दिया जा रहा है.

इनके साथ ही प्रयागराज मेला प्राधिकरण के आयुक्त रहे आशीष कुमार गोयल को भी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

विभिन्न वर्गों में हर साल लोक प्रशासन के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार की घोषणा की जाती है. कोरोना संक्रमण काल के कारण पिछले साल ये पुरस्कार नहीं दिए गए थे.

इस बार पूरे प्रदेश से सात अधिकारियों का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है. जिलाधिकारी विजय किरन आनंद को यह पुरस्कार राज्य श्रेणी में दिया जाएगा.

2019 में दिव्य एवं भव्य कुंभ का आयोजन प्रयागराज में किया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं कुंभ मेला की नियमित निगरानी की थी

और हर सुविधा वहां उपलब्ध कराई गई थी. मेला में गए करोड़ों श्रद्धालुओं ने इस आयोजन की खूब प्रशंसा की थी.

इस शानदार आयोजन के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण को नवाचार(इनोवेशन) श्रेणी में प्रधानमंत्री पुरस्कार 2020 के लिए चुना गया है.

श्रद्धालुओं को सुखद अनुभूति कराने के लिए मेला में 797 परियोजनाओं पर काम किया गया था जिसे 24 विभागों ने साथ मिलकर अंजाम तक पहुंचाया.

हालाँकि मेला के सफल आयोजन के बाद 15 प्रतिशत बजट वापस कर दिया गया था, विजय किरन आनंद पुरस्कार प्राप्त करने के लिए बुधवार को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परिकल्पना के चलते कुंभ मेला को भव्य तरीके से संपन्न कराया गया.

उन्होंने अच्छी टीम का गठन किया और नियमित रूप से अनुश्रवण किया जिससे प्रयागराज मेला 2019 श्रद्धालुओं के लिए सुखद अनुभव लेकर आया. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!