गोरखपुर: खोराबार के रायगंज में सोमवार की रात भाई के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे व्यक्ति, उनकी पत्नी व बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई.
घटना की जानकारी होने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. फोरेसिंक टीम के साथ गांव में पहुंचे एडीजी, डीआइजी व एसएसपी मामले की छानबीन कर रहे हैं.
घटना की वजह पता नहीं चली है, एहतियात के तौर पर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायगंज निवासी 45 वर्षीय गामा
के छोटे भाई रामा की बेटी की 28 अप्रैल को शादी है. सोमवार की रात को मटकोड़वा था.
रात 8.30 बजे पत्नी संजू, बेटी प्रीती के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पैदल ही गांव के बंगला टोला पर स्थित रामा के घर जा रहे थे.
घर से 800 मीटर दूर सुनसान स्थान पर बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर तीनों की हत्या कर दी.
दूसरे रास्ते से कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा बेटा अच्छेलाल बच गया. रात नौ बजे तक परिवार गामा के न पहुंचने पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरु की तो सड़क किनारे शव मिला.
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे:
सूचना मिलने पर फोर्स के साथ पहुंचे एसएसपी डॉ. विपिन टांडा, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्वनोई तीनों के शव को थाने लाकर जांच में जुट गए.
हत्या में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार:
सूत्रों के मुताबिक हत्या में एक नया मोड़ सामने आया जिसमें हत्या को कारीत करने वाले अभियुक्त आलोक पासवान को
पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ के दौरान मालूम हुआ कि वह गामा की पुत्री से प्रेम करता था. युवती द्वारा मना करने पर उसने घटना को अंजाम दिया.