तीन लोगों को गोली मारने वाले अंडा विक्रेता की तलाश में तेज हुई छापेमारी

गोरखपुर शहर के दुर्गाबाड़ी में छात्र समेत तीन लोगों को गोली मारने वाले अंडा विक्रेता अभिषेक यादव व उसके साथियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

मेडिकल कालेज में भर्ती शंकर चौधरी को देर रात स्वजन उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर चले गए.

उनके छोटे भाई शिव चौधरी ने अभिषेक समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश, बलवा व सेवन सीएलए के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.

पूछताछ के लिए पुलिस ने आरोपितों के स्वजनों को हिरासत में लिया है

ये है पूरा मामला:

पुलिस को दी तहरीर में शिव चौधरी ने लिखा है कि उनका भतीजा शनि इंटर का छात्र है जो तरंग क्रासिंग के पास दुर्गाबाड़ी रोड पर स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करता है.

सोमवार की शाम 7.30 बजे कोचिंग से निकलने पर कोचिंग में पढ़ने वाले मनबढ़ युवकों ने घेरकर पिटाई कर दी.

शनि के सूचना देने पर पिता शंकर चौधरी पहुंचे तो पिटाई करने वालों ने दुर्गाबाड़ी चौराहा पर अंडा रोल की

दुकान लगाने वाले अभिषेक यादव को बुला लिया जिसने आते ही अपने साथियों संग पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी.

फायरिंग में कोचिंग में पढ़ने वाले काजीपुर निवासी अनिकेत सिंह, उनके बड़े भाई शंकर चौधरी और रास्ते से गुजर रहे बेनीगंज निवासी शाहनवाज को गोली लग गई.

घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कल्याण सिंह सागर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है.

स्वजन के साथ ही पूछताछ के लिए पुलिस ने दोस्तों को भी हिरासत में लिया है. यह आश्चर्य का विषय है कि 30 मिनट तक हुई मारपीट व फायरिंग की

जानकारी पुलिसकर्मियों को नहीं हुई जबकि घटनास्थल के दोनों तरफ पुलिस पिकेट लगती है. वारदात के बाद आरोपित आराम से फरार हो गए जिसके बाद पुलिस पहुंची.

अधिकारियों ने इसका संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया है कि जिस समय घटना हुई पुलिसकर्मी कहां थे.?

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!