BY–THE FIRE TEAM
दरअसल पिछले कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हार्दिक पटेल भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इस दौरान हार्दिक पटेल की तबीयत खराब होने के कारण उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने हार्दिक पटेल को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत ही भद्दा मजाक किया। जो कि शायद भारतीय लोकतंत्र के लिए एक मीठा जहर है।
दरसल इन शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ा दी कि हार्दिक पटेल अब इस दुनिया में नहीं रहे। हार्दिक के गुजर जाने की यह खबर सोशल मीडिया पर इस प्रकार से वायरल हुई कि लोगों ने इसको सच मानना भी शुरू कर दिया।
कुछ लोगों तो उनकी आत्मा के लिए शांति की कामना भी कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग उन्हें कोसते भी नहीं थक रहे हैं। यह लोग हार्दिक को लेकर इस प्रकार से बुरी से बुरी पोस्ट कर रहे हैं कि शायद ही भारतीय लोकतंत्र का एक सभ्य नागरिक ऐसी पोस्ट करे।
दरसल जो पोस्ट वायरल हुई है उसमें हार्दिक पटेल की एक तस्वीर है जिसमें वह बिस्तर पर पड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर ऐसा ही लगता है कि हार्दिक अस्पताल के बेड पर हैं उनके पास एक महिला डॉक्टर भी है। अगल बगल में अस्पताल के कुछ और लोग भी हैं। हार्दिक की आंखें बंद है उनकी जीभ बाहर की ओर निकली दिखाई दे रही है। तस्वीर के साथ जो मैसेज है उसके मुताबिक हार्दिक पटेल का निधन हो गया है।
यही नहीं इन शरारती तत्वों ने इस फोटो की इस प्रकार से फोटोशॉप की है कि यह बिलकुल सही नजर आ रही है। इस फोटो शॉप के जरिए हार्दिक पटेल के शरीर पर माला भी पहना दी गई है।
आखिर सच क्या है?
इन वायरल तस्वीरों के पहले हम और आप ने हार्दिक के बारे में आखरी बात यही सुनी कि वह भूख हड़ताल के जरिए अनसन पर बैठे हैं जिसमें वह पाटीदारों के लिए शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में रिजर्वेशन की मांग कर रहे हैं।
भूख हड़ताल के दौरान उनका वजन घटने और बढ़ने से संबंधित भी कई खबरें वायरल हुई थीं। फिर हुआ कि हार्दिक ने पानी पीना भी छोड़ दिया। डॉक्टरों का कहना था कि उनकी सेहत तेजी से गिर रही है बेहतर होगा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाए।
अब यह उनकी मौत से जुड़ी वायरल खबर नजर आई। आपको बताते चलें हार्दिक की मौत से जुड़ी खबर कोरी अफवाह है और हार्दिक जिंदा हैं।
फिलहाल उनको अस्पताल से भी छुट्टी मिल गई है। छुट्टी मिलने के पश्चात वह अपने घर पर पुनः अनशन पर बैठ गए हैं।
अनिच्छितकालिन उपवास आंदोलन के सोलवें दिन अस्पताल से छूटी लेकर मेरे निवास स्थान पर जा रहा हूँ।किसानों की क़र्ज़ा माफ़ी और सामाजिक न्याय के तहत आज उपवास आंदोलन का सोलवें दिन पूरे प्रदेश में उपवास और जनसभा हो रही हैं।संपूर्ण लोक क्रांति का आह्वान हो गया हैं।हम कमज़ोर नहीं हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) September 9, 2018
पटेल समुदाय की मांग को लेकर हार्दिक पटेल पिछले 17 दिनों से अनशन पर बैठे हुए हैं। अब उनको अलग-अलग पार्टियों के साथ ही निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन मिलने लगा है।