सर्वे रिपोर्ट: दुनिया भर के बच्चों में तेजी से फैल रही है रहस्यमय बीमारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व के अलग-अलग 20 से अधिक देशों में 1 मई तक 200 से अधिक ऐसे बच्चे मिले हैं, जो लिवर से जुड़ी रहस्यमय बीमारी की चपेट में आ गए हैं.

इस तरह के सबसे अधिक मामले यूरोपीय देशों से आए हैं जिनमें 100 से अधिक केस अकेले ब्रिटेन में देखने को मिल रहा है.

पीड़ित बच्चों की उम्र 0 से 17 वर्ष तक के बीच है जिनमें सबसे अधिक प्रभावित होने वाले बच्चों की औसत आयु 5 वर्ष की है.

इस विषय में ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ ने चिंता व्यक्त किया है. यह समस्या इतनी गंभीर बनी हुई है कि कई बच्चों को तो लीवर ट्रांसप्लांट का सहारा लेना पड़ा है.

ब्रिटेन में वायरल हेपिटाइटिस से पीड़ित 77% बच्चे एडिनोवायरस से संक्रमित मिले हैं जबकि इसी तरह का अनुपात अमेरिका से भी प्राप्त हो रहा है.

प्रभावित देश:

अमेरिका, ब्रिटेन, डेनमार्क, आयरलैंड, नॉर्वे, फ्रांस, रोमानिया, जापान, स्पेन, इटली, कनाडा, स्वीडन, तुर्की, ग्रीस आदि हैं.

बच्चों को बचाने के उपाय:

  • बिना हाथ धोए बच्चों को कुछ भी खाने से रोके
  • संक्रमित लोगों के पास बच्चों को ले जाने से बचे
  • खाते पीते समय बच्चे के ऊपर पूरा ध्यान दें

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!