लोहिया विधि विश्वविद्यालय ने विधिक सहायता केंद्र की मनाई तीसरी वर्ष गांठ

  • BYTHE FIRE TEAM

डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रिय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ ने अपने विधिक सहायता केंद्र की तीसरी स्थापना दिवस की वर्ष गांठ मनाई | विधिक सहायता केंद्र की तीसरी स्थापना दिवस की बरसी पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो सुबीर कुमार भटनागर , विशिष्ट अतिथि विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर प्रदेश की सचिव न्यायाधीश श्रीमती ज्योत्स्ना शर्मा ,लीगल ऐड कमेटी के चेयरमैन डॉ मनीष सिंह व वि0वी0 के अन्य गणमान्य शिक्षक, समाजसेवी संगठन ,गणमान्य नागरिक ,पैरा लीगल वालंटियर और विश्वविद्यालय के छात्र उपस्थित थे |

PHOTO: THE FIRE

मुख्य अतिथि प्रो सुबीर भटनागर  ने अपने वक्तब्य में कहा की अगर हम वास्तव रूप में समाज के वंचित ,उपेक्षित ,पिछड़े तबके तक न्याय पहुँचाना चाहते हैं तो आमजन को जागरूक करना होगा, वो तभी संभव होगा जब हम और गाँवो को गोद लेकर उनको जागरूक करेंगे | और आगे प्रो भटनागर ने कहा की हम अब और गाँवो को गोद लेंगे और उस गाँव में ही कुछ लोगों लो जागरूक कर पैरा लीगल वालंटियर बनायेंगे जिससे हमारे विधिक सहायता केंद्र तक आमजन अपनी समस्या के समाधान के लिए आसानी से पहुँच सकें |

विशिष्ट अतिथि श्रीमती ज्योत्स्ना शर्मा ने कहा की न्याय सब के द्वार तक तभी पहुंचेगा जब हम लोग ग्रामीण अंचल तक पहुंचेंगे |और आगे श्रीमती शर्मा ने कहा न्याय व्यवस्था में लोगों को भरोसा कराना पड़ेगा पर यह तभी संभव जब हम लोगों को  त्वरित न्याय देंगे | त्वरित न्याय के लिए हमें मध्यस्थता कानून का बढ़ावा देना होगा |

photo: THE FIRE

समाजसेवी संगठनो ने भी विधि के छात्रों से अपने अनुभव को साझा किया और  जागरूक किया की कैसे कानून की समझ को धरातल पर पहुँचाया जाये |

विधिक सहायता केंद्र की निस्तारित मामलो को देख प्रो भटनागर और श्रीमति ज्योत्स्ना शर्मा ने काफी सराहा और कहा की जो काम तुम लोग धरातल पर कर रहे हो वो हम लोग नही कर पा रहे हैं और कहा कि हम लोग प्रयास करेंगे कि इस तरीके से और भी विधिक सहायता केन्द्र खुले जिससे आम जनमानस तक इसका फायदा पहुंचे ।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!