SP ट्रैफिक गोरखपुर द्वारा जन-समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास जारी

  • काली मंदिर के पास दुकानदारों, कारीगरों, व्यापारियों से बातचीत कर सुनी गई जनता की समस्याएं
  • बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए आमजन से भी सहयोग की अपील

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में जनपद के सौन्दर्यीकरण व यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में निरंतर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में

आज दिनांक 16 मई, 2022 को पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर द्वारा सिविल लाइन, काली मंदिर के पास वाहन वर्कशॉप के सामने वाहन खड़ा करने हेतु व

यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए निरीक्षण किया गया जिसमें सिविल लाइन के पार्षद अजय राय, स्थानीय व्यापारी व दुकानदार भी उपस्थित रहे.

इसमें स्थानीय दुकानदार व कारीगरों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए चर्चा करके दुकानदारों, व्यापारियों और कारीगरों के हितों

को ध्यान में रखते हुए एसपी ट्रैफिक के द्वारा निर्णय लिया गया कि दुकान के आगे टीन शेड, छज्जा जो कि नाले के पीछे है, उसको न हटाया जाए क्योंकि धूप व बारिश में छांव का काम करता है.

नगर निगम एवं ज़िला प्रशासन की सहमति से एक लाइन खींची जाएगी जिसमें गाड़ी खड़ी करके मरम्मत की जा सके.

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर द्वारा काली मंदिर के पास स्थित पार्किंग हेतु समस्त दुकानदारों को मिलकर एक गार्ड रखने का सुझाव दिया गया.

ताकि गाड़ियों को कतारवध किया जा सके एवं यातायात बाधित ना हो, इस पर वहाँ पर मौजूद सभी व्यापारियों, दुकानदारों, कारीगरों एवं

सिविल लाइन के पार्षद तथा स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक यातायात की इस सुझाव हेतु भूरि भूरि प्रशंसा की. इसी क्रम में यातायात व्यवस्था को

ठीक करने और जनसमस्याओं के समाधान के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर का प्रयास जारी है. साथ ही साथ यातायात पुलिस कर्मियों को कर्तव्यों का निर्वाहन जन कल्याण के उद्देश्य से करने हेतु निर्देश दिये गये.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!