उत्तर प्रदेश के वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग का दावा करने वाले हिंदू पक्षकारों को संभल से सांसद तथा
सपा नेता शफीक उर रहमान बर्क ने सिरे से खारिज करते हुए बेबुनियाद बताया है. इन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की इस तरह की नीतियां मूल के खिलाफ हैं.
हम लोग यहीं के हैं, यहीं जिएंगे और यहीं मरेंगे. आज जगह-जगह जिस तरह की नफरत फैलाई जा रही है इससे हमें नहीं बल्कि देश को नुकसान होगा.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बर्क ने कहा कि यह लोग देश में जहर बोने का काम कर रहे हैं.
तभी तो यह कभी क़ुतुब मीनार से लेकर ज्ञानवापी मस्जिद तक को विवादित बनाते जा रहे हैं.
देश में मंदिर रहे या मस्जिद, यह मजहबी मामला है किंतु हमें किसी की इबादत से कोई एतराज नहीं है.
यदि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर को सील किया गया तो मुस्लिम समुदाय भी बैठ कर आगे की योजना बनाएगा.