बांसगांवः दबंग के सामने तहसील प्रशासन के मौन से ग्रामीणों में फैला आक्रोश

बांसगांव क्षेत्र के सोमही के गांव में सार्वजनिक नाली को मिट्टी डालकर पाटे बैठे एक दबंग के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय तहसील प्रशासन मौन साधे बैठा है.

जबकि नाली का बहाव अवरूद्ध हो जाने से नारकीय जीवन झेल रहे ग्रामीणों में तनाव बढ़ता जा रहा है.

कौड़ीराम ब्लाक के सुमही गांव की प्रधान नर्वदा देवी ने उप जिलाधिकारी दिग्विजय सिंह को सौंपे गये शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि

उनके गांव में स्थित सार्वजनिक नाली को गांव का ही एक दबंग लम्बे समय से मिट्टी से भर डाला है. इसके बहाव के अवरूद्ध हो जाने से सड़क पर फैल रहे दुर्गंधयुक्त गंदे पानी से लोगों का जीवन नारकीय बन गया है.

जिससे परेशानहाल ग्रामीणों में आक्रोश पैदा होने लगा है, उक्त नाली को जनहित में यथाशीघ्र खुलवाया जाना आवश्यक है.

बताते चलें कि उक्त नाली को खुलवाने के लिए गांव के दुर्गेश मिश्रा आदि तहसील व थाना दिवस से बार-बार गुहार लगा रहे हैं. फिर भी तहसील व पुलिस प्रशासन का चुप्पी साधे रहना चौंकाने वाला है.

मजे की बात है कि प्रशासन की उदासीनता से उक्त दबंग व्यक्ति अपने पड़ोस में स्थित एक पोखरे के तटवर्ती भूमि पर भी अवैध कब्जा करने में लगा है.

मानसून आने के पूर्व उक्त बंद नाली को यदि नहीं खुलवाया गया तो गांव में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा पैदा हो जाने की प्रबल सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!