अपने नए-नए कार्यों तथा चुनावी घोषणाओं के कारण सदैव चर्चा में रहने वाले अर्थी बाबा जिन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 भी प्रत्याशी के रूप में शिरकत किया था ने
आज विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर भंते अर्थी बाबा ने मोदी सरकार से मांग किया है कि साइकिल व उनके टायर, टुयब अन्य सभी पुर्जो पर लगे सभी टैक्स को मुफ्त करे व सभी छात्रों को मुफ्त साइकिल दें.
भंते ने मोदी जी से कहा है कि साइकिल किसान, नौजवान , छात्र , लड़कियों की मुख्य वाहन है इस लिए साइकिल पर लगे सभी टैक्स मुफ्त करें और साईकिल के दाम पर भी आधा सब्सिडी दे.
यदि टैक्स छोड़ 4,000 की साइकिल है तो उसको 2,000 में बिक्री दाम पर बेचा जाय. सरकार फ़िल्म पर टैक्स फ्री करने के बजाए
किसानों के उपकरण व छात्रों को मुफ्त शिक्षा व बेरोजगारों को नौकरी व महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड देने पर ध्यान दे.
भंते अर्थी ने कहा यदि उनकी बौद्ध सरकार बनती है तो जनता के सभी सुविधाएं पर ध्यान दिया जाएगा न कि फ़िल्म पर टैक्स फ्री कर जनता के पैसे को फूंका जाएगा.