आर्थिक संकट कितनी बुरी चीज है और व्यक्ति को क्या से क्या कराने के लिए मजबूर कर देती है, हम इसे श्रीलंका में देख सकते हैं.
आज भारत का यह पड़ोसी देश गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. आपको बताते चलें कि रोशन माहनामा चर्चित खिलाड़ी जो 1996 की विश्वकप क्रिकेट विजेता टीम का हिस्सा रह चुके
विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके श्री लंका के क्रिकेटर रोशन महानामा लोगों की मदद के लिए आगे आए #HindiNewshttps://t.co/zD8L1q7Izk
— News18 Hindi (@HindiNews18) June 20, 2022
हैं, अपने देशवासियों की मदद के लिए आगे आए हैं. वह महानामा पेट्रोल पंप पर लोगों को जरूरत का सामान उपलब्ध करा रहे हैं तथा अपील करते नजर आ रहे हैं कि
श्रीलंका के संकट में आने पर लोग एक दूसरे की मदद करें. आज इस देश में जीवन इस कदर चुनौतीपूर्ण हो चुका है कि लोग खाने-खाने को तरस रहे हैं.
इसके कारण लोग भुखमरी तक का शिकार हो चुके हैं, यहां तक की इस देश को आधारभूत चीजों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है.
मसलन पेट्रोल, डीजल का मौजूदा स्टॉक खत्म हो चुका है, खाने पीने की वस्तुएं उपलब्ध ना होने के कारण बहुत ही अधिक महंगी हो चुकी हैं, लोग किसी तरीके से अपने जीवन की रक्षा कर रहे हैं.
इस विषम परिस्थिति में रोशन महानामा अपने देश के लोगों के लिए मदद करने के उद्देश्य से सामने आकर उन्हें हौसला देने के साथ हिम्मत दे रहे हैं.
उन्होंने श्रीलंका के लिए 213 वनडे तथा 52 टेस्ट मैच खेले हैं. 1996 में वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रहे तथा 1999 में इन्होंने वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संयास ले लिया था.