पर्यटन को बढ़ावा देने तथा एडवेंचर की दुनिया में हांगकांग का मशहूर जंबू फ्लोटिंग रेस्टोरेंट अपनी एक अलग पहचान रखता था.
वैसे तो यह रेस्टोरेंट सदैव सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना रहता था किंतु वर्तमान में इसके चर्चा में आने की वजह दक्षिण चीन सागर में डूब जाना है.
इस विषय में एबरडीन रेस्टोरेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बताया है कि- “दक्षिण चीन सागर में पार्सल दीप समूह के पास से गुजरते समय खराब मौसम का शिकार होने के कारण उसके अंदर पानी भरने से वह डूब गया.”
फिलहाल इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है हालांकि अंतिम समय तक रेस्तरां को बचाने का प्रयास किया गया किंतु असफलता हाथ लगी है.
Hong Kong's Jumbo Floating Restaurant capsizes in the sea less than a week after being towed away | Daily Mail Online https://t.co/0UKC4VgUXD pic.twitter.com/Nqxbk12UZV
— Susie Blackmon (@SusieBlackmon) June 22, 2022
कंपनी ने अपने बयान में बताया है कि घटनास्थल पर पानी की गहराई 1,000 मीटर से अधिक थी जिसके कारण बचाव कार्यों को अंजाम देना बहुत ही मुश्किल था.
आपको यहां बताते चलें कि इस रेस्टोरेंट की लंबाई 80 मीटर थी जो विगत 4 दशकों से हांगकांग के लोगों को अपनी सेवाएं दे रहा था.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय तथा टॉम क्रूज सहित 30 लाख से अधिक मेहमान इस मशहूर रेस्तरां का लुफ्त उठा चुके हैं.