SRBKU ने शाहूजी महाराज के 148 वें जन्मदिन पर किया विशाल जनसंवाद का आयोजन

गोरखपुर: ‘स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन’ के द्वारा शाहूजी महाराज के 148 वें जन्मदिन पर बनारस रेल इंजन कारखाना वाराणसी में एक विशाल जनसंवाद का आयोजन किया गया.

इसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसआरबीकेयू के महासचिव विकास गौर ने यूनियन की स्थापना, आवश्यकता और यूनियन के भविष्य पर

सभी साथियों को जानकारी दी, तथा बताया कि जब कम्युनिस्ट, कांग्रेस और आरएसएस अपनी विचारधारा पर

आधारित ट्रेड यूनियन बना कर चला ‌सकते हैं तो बाबासाहेब आंबेडकर जी के विचारों पर आधारित ट्रेड यूनियन हम बनारस रेल इंजन कारखाना में क्यों नहीं चला सकते हैं?

पूर्वोत्तर रेलवे के महासचिव एन.के. सिंह ने कहा कि जिस तरह से सरकार लगातार मजदूर विरोधी श्रम कानूनों को लागू कर

इनके मौलिक अधिकारों का हनन करने का काम कर रही है निश्चित रूप से एक बड़े जनांदोलन करने के लिए मजदूरों को तैयार रहना चाहिये.

इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे के जोनल अध्यक्ष अमरजीत प्रसाद ने कहा कि-“सबको समान अधिकार मिले, समाज में

सबकी भागीदारी समान रुप से सुनिश्चित हो यह सब तभी सम्भव हो सकता है जब वंचित वर्गों के लिये समाज में प्रतिनिवधित्व सुनिश्चित हो.”

ऐसी महान सोच रखने वाले एवं उस वक्त के मराठा साम्राज्य के तात्कालिक राजा छत्रपति शाहू जी महाराज को उनके 148वें

जन्मदिन पर मै नमन् करता हूँ तथा समाजिक प्रतिनिवधित्व की लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिये प्रतिबद्धता जाहिर करता हूँ.

पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल मंत्री महेश राज पासी ने कहा कि-“जिस तरह से पदों का सरेंडर, आउट-सोर्सिंग को लगातार सरकार द्वारा किया जा रहा है, यह इस देश के पढ़े लिखे नौजवानों के साथ धोखा है.”

पूर्वोत्तर रेलवे के संरक्षक आनन्द कुमार ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह पुरानी पेंशन को बहाल कर कर्मचारियों को अच्छा संदेश देने का काम करे ताकि कर्मचारी पूरी निष्ठा से देश की उन्नति में अपने आपको लगा दे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता एसआरबीकेयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश चंद्रा ने जबकि मंच संचालन इंद्रेश ने व आभार प्रदर्शन लोखंडे ने किया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जोनल उपाध्यक्ष बाबूलाल, मंडल अध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा, जोनल कार्यकारिणी सदस्य कर्ण कुमार,

प्रवेश पासवान, रमेश चौधरी एवं रामशब्द पाल, शैलेष कुमार, लवकुश गुप्ता, प्रियांशु, विजय कुमार, राजकुमार एवं अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!