(रामसिंह गौतम की रिपोर्ट)
- पीड़ित महिला की शिकायत के बाद दोहरे बयान में फंसे प्रधान जी
- गोरखपुर जनपद के विकासखंड ब्रहम्पुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दुबौली का है मामला
गोरखपुर: 16 जुलाई, दिन शनिवार को तहसील मुख्यालयों पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें तहसील मुख्यालय चौरी चौरा पहुंची
दुबौली गांव की सुनीता देवी ने सरकार द्वारा दी गई सहायता राशि का पैसा कम मिलने का आरोप ग्राम प्रधान व वकील पर लगाया है.
सुनीता देवी ने बताया कि मेरे पति की नदी में डूबने से मौत हो गई थी, उक्त मामले में पांच लाख रुपए सहायता राशि मिलना था लेकिन मात्र साढ़े तीन लाख रुपया ही पाया
जबकि बाकी डेढ़ लाख रुपए गांव के ग्राम प्रधान ओम प्रकाश निषाद उर्फ प्रभु तथा वकील ने ले लिया. वहीं जब मीडियाकर्मियों ने ग्राम प्रधान ओम प्रकाश निषाद उर्फ प्रभु से
उनका पक्ष जानने का प्रयास किया को ग्राम प्रधान महोदय ने अपनी कमी छुपाने के लिए दोहरा बयान दे डाला. प्रधान जी एक तरफ कहते हैं कि
इस मामले में हमें कोई जानकारी नहीं है, चुनावी रंजिश से हमारे ऊपर आरोप लग रहा है. वहीं दूसरी तरफ प्रधान जी ही कह रहे हैं कि
हम महिला के साथ जब-जब गए हैं, किराया भाड़ा भी दिए हैं और महिला के साथ वकील साहब से हम मिले भी हैं.
सिर्फ पैसा निकलते समय हम मौजूद थे प्रधान जी का दोहरा बयान उनके उपर सवाल उठाने के लिए काफी है. फिलहाल मीडिया में खबर आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है तथा इसकी खोजबीन जारी है.