गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर थानों पर लंबित 6 महीने से अधिक मुकदमों की विवेचना कर रहे विवेचकों को निर्देश दिया है कि
रोस्टर के अनुरूप सर्किल अफसर के साथ बैठक कर विवेचना की समीक्षा करें जिससे लंबित विवेचना का जल्द से जल्द बगैर किसी भेदभाव के विवेचना रिपोर्ट दें
ताकि लंबित मुकदमों का निस्तारण सुनिश्चित हो तथा वादी को न्याय मिल सके. अमूमन देखा गया है कि पूर्व के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जनपद के समस्त थानों व सर्किल अफसरों के साथ बैठक कर गुणवत्ता युक्त विवेचना करने का निर्देश दिया जाता रहा
किन्तु सामूहिक बैठक में विवेचना सही तरीके एवं तर्कसंगत वार्तालाप विवेचक और सर्किल ऑफिसर के मध्य नहीं हो पाती थी.
किन्तु अब रोस्टर के अनुसार 3-3 सर्किल के विवेचक व सर्किल ऑफिसर एसएसपी के पास पहुंचकर अपनी विवेचना के संबंध में मंत्रणा करते हैं जिसमें एसएसपी यथोचित निर्देश देकर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित करते हैं.
देखने में आता है कि मात्र एक या दो केस डायरी लिखना शेष होती है जिस कारण विवेचना लंबित रहती है और वादी परेशान होता है.
एसएसपी ने विवेचकों से कहा है कि सर्किल अफसर सीओ से ग्रुप डिस्कशन कर भ्रांतियां दूर करने का कार्य करें जिससे विवेचना न्याय संगत हो सके और वादी को न्याय मिल सके.