जमीन को लेकर उपजे विवाद में संतोष निषाद ने इसहाक पर लगाया हिस्ट्रीशीटर होने का आरोप

गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के चौरा गांव में एक ऐसा मामला आया है  जिसमें संतोष निषाद के जमीन के विवाद को लेकर

इसहाक से थोड़ी सी झड़प हो गयी जिसके बाद संतोष निषाद ने 112 नंबर सूचना देकर पुलिस को बुला लिया.

मौके पर आई पुलिस के अनुसार दोनों के मामले को सुनकर दोनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कर दिया

लेकिन इसके बाद शमशाद ने बताया कि इसहाक राशन की दुकान पर राशन लेने जा रहा था तो संतोष निषाद ने इसहाक

को बेइज्जत करने व नीचा दिखाने के उद्देश्य कहा कि तुम्हारी मां बाजार में सब्जी बेचती है. इस बात को लेकर इसहाक सब्जी बेचने वाले शब्द

से बहुत ठेस लगा और ऐसे में नाराज होकर इसहाक ने संतोष को थप्पड़ मार दिया. हालाँकि इस घटना को बीते 4 माह गुजर चुके हैं.

किन्तु अब यही मामला रंजिश वश तुल पकड़ता नजर आ रहा है. इस घटना में इसहाक को हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है.

जब शमशाद से इस विषय में बात किया गया तो उसने बताया कि मैं इसहाक को बचपन से जानता हूँ. वह मेरे सामने पला-बढ़ा है.

उसने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे उसे हिस्ट्रीशीटर ठहराया जाये. हाँ, उनके बीच आपसी विवाद जरूर है.

गांव के कुछ व्यक्तियों से जब इसहाक के विषय में बात की गई तो लोगों ने भी कहा कि वो इस तरह का लड़का नहीं है जैसा की उस पर आरोप लगाया जा रहा है.

फ़िलहाल इस मामले पर अभी जाँच चल रही है तथा वास्तविकता क्या है इसकी पड़ताल की जा रही है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!