हर घर तिरंगा अभियान: नगर निगम का मैराथन जीतने पर मिलेगा 51 हजार रुपये का इनाम

गोरखपुर नगर निगम ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुट गया है. इसके तहत हर वार्ड में सुपरवाइजरों के माध्यम से पांच सौ तिरंगा घर-घर पहुंचाएगा.

10 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले आठ दिवसीय अभियान के तहत तिरंगा रैली, मैराथन, किन्नर समाज की तिरंगा रैली आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ऐसे होंगे कार्यक्रम:

10 अगस्त-तीन सौ वाहनों की तिरंगा रैली बुद्ध विहार गेट से महेसरा तक

11 अगस्त-नगर निगम कार्यालय से ट्रांसपोर्टनगर होते हुए तिरंगा मैराथन का आयोजन

12 अगस्त-स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान

13 अगस्त-किन्नर समाज की तिरंगा रैली, नगर निगम परिसर में तिरंगा काव्य का आयोजन

14 अगस्त-स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से गोष्ठी, तिरंगा रंगोली प्रतिस्पर्धा व विभाजन विभीषिका दिवस का आयोजन

15 अगस्त-तिरंगा थीम पर पौधरोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन व आपरेशन त्रिनेत्र के तहत गोद लिए 10 चौराहों का लोकार्पण

16 अगस्त-नगर आयुक्त व मेयर एकादश के बीच क्रिकेट मैच, तिरंगा मेला का आयोजन

17 अगस्त-वार्डों में स्वच्छता समिति व निगरानी समिति के माध्यम से तिरंगा रैली निकाली जाएगी साथ ही सफाई कर लोगों को प्रेरित किया जाएगा.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!